1. दिवाली उपहार की राशि रु 1500 आपके सी.डी. खाते में जमा करके आपके सी.डी. खाते में ही समायोजित कर दी जाती है बशर्ते सदस्य पर ज्यादा सी.डी. बकाया ना हो।
2. किसी भी सदस्य की पुत्री की शादी पर कन्यादान राशि (रुपये 1100) प्रदान की जाती है।
3. किसी भी सदस्य के बच्चे अगर 12 वी कक्षा में 90% या उससे अधिक अंक लेकर जाते है या राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल में हिस्सा लेते है तो उसे 11000 रूपये की पुरस्कार राशि चैक के द्वारा सोसायटी की वार्षिक आम सभा में दी जाती है।
4. सदस्य की मृत्यु उपरान्त सदस्य द्वारा लिया गया ऋण दिनाँक 01.02.2016 से पूर्णतय माफ किया जा रहा है बशर्ते की सदस्य के ऋण पर ऋण की किस्त बकाया ना हो। यानि सदस्य ऋण का डिफाल्टर ना हो।
5. सदस्यों के निगम से सेवा निवृत होने पर उनको 2100 रु की राशि का बैंक के द्वारा भुगतान किया जाता है।
6. सोसायटी ने तीन शाखाएँ निगम भवन नजफगढ़, नरेला व शाहदरा नॉर्थ जोन में खोल रखी हैं जहाँ पर सदस्य सोसायटी से सम्बंधित सभी कार्य वही पर करा सकते है। जिससे उनके धन और समय दोनों की बचत होती है।
7. सभी सदस्यों को उनके प्रत्येक लेन-देन की हर प्रविष्टी का एस.एम.एस. व वॉट्स्य मैसेज फ्री भेजा जाता है
8. सोसायटी द्वारा ऋण रूपये 500000 चैक के द्वारा आपातकालीन ऋण रूपये 50000 नकद दिया जा रहा है।
9. सोसायटी द्वारा ऋण की किस्त आनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है जिसका विवरण पेज 12 पर दिया है।
10. वर्ष 2021-22 का लाभांश दिनांक 01.12.2022 को आपके सी. डी. खाते में जमा कर दिया है।
11. उपरोक्त सभी कार्यों की उपलब्धियों को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा आपकी सोसायटी को दो बार " सर्वश्रेष्ठ सोसायटी के तीन बार व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रधान का पुरुस्कार मिल चुका है