सोसाइटी की मुख्य विशेषताएं
आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि सोसायटी में कुछ ऐसी विशेषताएँ है जो शायद ही दूसरी
सोसायटी में मिले, जैसे: …
- 1. सोसायटी के दिवंगत सदस्यों के सम्मान में शोक प्रस्ताव |
- 2. प्रधान जी द्वारा स्वागत भाषण।
- 3. दिनांक 11.09.2021 को सम्पन्न हुई वार्षिक आम सभा की पुष्टि करना ।
- 4. अवैतनिक सचिव द्वारा कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करना ।
- 5. वर्ष 2021-22 की ऑडिट खातों की रिपोर्ट पर विचार करना। (कापी सलंग्न)
- 6. वर्ष 2021-22 का लाभ हानि तथा बैंलेंस शीट पर विचार करना। (कापी सलंग्न)
शुद्ध लाभ के वितरण की स्वीकृति लेना ।
- 7. वित्तिय वर्ष 2021-22 के दीपावली उपहार की स्वीकृति पर विचार करना।
- 8. शादी जमा योजना (M.D.) पर दिनांक 01.04.2023 से ब्याज की दर 10% वार्षिक से
9% वार्षिक करना।
- 9. सोसायटी का वार्षिक अनुमानित खर्चा (वर्ष 2022 - 2023 ) के स्वीकृति हेतू ।
- 10. अन्य मद प्रधान जी की अनुमति से। और अंत में सभी सदस्य जलपान एवं
भोजन अवश्य लेकर जाऐं ।
सोसायटी की सदस्यता खोल दी गई है, आप अपने सगे सम्बन्धियों एवं परिचित ईमानदार
व्यक्तियों कौ सदस्य बनाकर उनकी सहायता करें ।
कृपया इन संदेशो को कभी न भूलें.
- सोसाइटी मैं ऋण की किश्त 1 तारीख से
10 तारीख तक प्रातः 10:00 बी बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और सैयेंकाल मैं 2:30 बजे से 6:00
बजे तक ली जाती है. इसके पश्चात जुर्माना देना होगा.
- चेक वापिस आने पर २००/- रुपये बैंक
चार्जेज और तावनी ब्याज तथा कुल ऋण की राशि पर छुट समाप्त करके राशि जमा करानी पड़ेगी.
- सोसाइटी मैं आते समय अपना पहचान पत्र
साथ लेके आयें तथा समय का ध्यान रखें और अपना खाता न. भी याद करके आयें.