मेरे सभी सहकारी बन्धुओं एवं मातृशक्ति
सादर करवद्ध नमस्कार,
साथियों आपकी
सोसायटी की आम सभा
दिनाँक 03.09.2022 दिन शनिवार को शाह आडिटारियम् सिविल लाइन, दिल्ली 110054 में होने जा रही है।
इस सभा में पधारने के लिये मैं आपको ससम्मान सादर आमन्त्रित करता हूँ, साथियों जैसा कि आपको
विदित है
कि, आपकी सोसायटी विगत 15-16 वर्षो से नई-नई गौरवमयी उपलब्धियाँ अर्जित कर नये आयामों पर
अग्रसर
हैं ।
जिनका विस्तृत विवरण माननीय प्रधान विनोद कुमार जी द्वारा अपने वक्तव्य में दिया है यह सभी आपके
सहयोग,
समर्पण का परिणाम है जो हम सभी के लिये अत्यन्त गर्व की बात है साथ ही साथियों आप से नम्र
निवेदन है कि
अगर आपके बच्चों ने कक्षा 12 में 90% या उस से अधिक अंक हासिल किये है या आपके बच्चों ने
राष्ट्रीय स्तर पर
किसी भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त किया है, उपरोक्त की पूर्ण विवरण
सहित जानकारी
सोसायटी कार्यालय कच्चा बाग दिल्ली में श्री रामराज पाण्डेय (मैनेजर) के पास जमा करा दें ताकि सभी बच्चों को सम्मानित किया जा सके।
साथियों मैं बड़े ही संकोच के साथ आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि अपनी ऋण राशि की किश्तें समय पर जमा कराये क्योंकी सोसायटी द्वारा दिये ऋण की किश्तें समय पर ना देने से आप सोसायटी की उन्नति में बाधक बन कर अन्य सदस्यों व साथ ही अपने लिये भी परेशानी का सबब बन रहे है जिसके कारण हमे कभी - कभी जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ता है । अतः आपसे पुनः विनम्र निवेदन है कि अपनी किस्ते समयानुसार जमा करायें तथा अपनी सोसायटी के विकास पथ को और अधिक उचाईयों पर ले जाकर हम सभी मिलकर सहकारिता अपनाकर समाज एवं देश के उत्थान के लिये अपना योगदान करे । साथियों सफलता अच्छे विचारों संस्कारों से आती है मुझे गर्व है कि मैं आप सभी अच्छे लोगों के सम्पर्क में हूँ जो कि मुझे कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है ताकि मैं आपकी सोसायटी के विकास उन्नति प्रगति, समृद्धि के लिये पूर्ण रूप से समर्पित रहकर आपकी सेवार्थ कार्यरत हूँ, साथ ही मैं आप से आत्मिक रूप से वायदा करता हूँ कि भविष्य में भी आपके मान, सम्मान के लिये हर पल उपलब्ध रहूँगा।
साथियों मुझे यह कहने में बड़ी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि श्री विनोद कुमार प्रधान जी द्वारा जो सम्मान, सहयोग प्यार मिलता है वो मुझे अपने कर्तव्य पथ पर चलने में उत्साहित करता है इसके लिये मैं आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही समस्त कार्यकारिणी एवं कर्मचारियों का भी आभारी हूँ जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा लगन एवं ईमानदारी से अपने कार्यों के प्रति सजग एवं उत्तरदायी बनकर सोसायटी के सम्मानीय सदस्यों के प्रति समर्पित है । अन्त में मेरा आपसे नम्र निवेदन है कि सोसायटी के चहुँमुखी विकास के लिये मुझे अपना सहयोग देकर अपने विचारों से दूरभाष या व्यक्तिगत रूप से मिलकर अवगत कराकर मेरे प्रेरणास्रोत बने इसके लिये मैं आपका हृदय से आभारी रहूँगा | आप सभी को आने वाले नवरात्रों, दशहरा, दीपावली, गोवर्धनपूजा, भैयादूज, छठपर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं आप सभी पर प्रभु राम कृष्ण तथा माता रानी की कृपा सदैव बनी रहे आपका जीवन सुख, शांति, समृद्धि से परिपूर्ण रहे, पुनः आप सभी को करबद्ध प्रणाम।
सधन्यवाद ।