एमसीडी को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एण्ड़ क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड एमसीडी को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एण्ड़ क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में आपका स्वागत है एमसीडी को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एण्ड़ क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सोसायटी अपने जीवन के 16 वर्ष पूरे कर चुकी है और इन 16 वर्षों मे बिना किसी दाग-धब्बे, शिकायत व अडिटर द्वारा पाई त्रुटियों या अन्य किन्हीं बुराइयों में लिप्त नहीं पाई गई । अत: इस सोसायटी ने इन बीते वर्षों में उत्तम ढ़ंग से स्वच्छ साफ-सुथरे तरीके से सदस्यों की सेवा करते हुए पूरे किये है । इसके लिए मैं आप सभी महानुभावों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।
इसके अतिरिक्त मैं सोसायटी के स्टाफ सदस्यों
की
भी प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सकता कि वे मन से सोसायटी को सेवा करते हैं । मैं संयुक्त पंजीयक
महोदय एवं अन्य सहकारी विभाग के अथिकारीगाग्रंगें का भी धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त करता हूँ
क्योकि उन सभी की इस सोसायटी पर सदैव कृपा रही है और सोसायटी के सभी कार्यों का
निपटारा शीघ्र किया जाता रहा है ।